Olympics 2024, Wrestling: विनेश फोगाट की अपील CAS ने की खारिज, नहीं मिलेगा पदक, भारतीयों की उम्मीदों पर फेरा पानी
By आकाश चौरसिया | Published: August 15, 2024 06:52 AM2024-08-15T06:52:13+5:302024-08-15T07:15:32+5:30
Olympics 2024, Wrestling: विनेश फोगाट के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूट गया है, क्योंकि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने खिलाड़ी की अपील को खारिज कर दिया। अब विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए बंधी आस पूरी तरह से टूट गई हैं।
Paris Olympics 2024: पेरिस से एक दुखद खबर देश के लिए आई, जिसमें विनेश फोगाट की ओर से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के विरुद्ध अपील की गई थी, जिसे खेल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। इस कारण पेरिस ओलंपिक 2024 के फैसले को बरकरार रखते हुए उन्हें अयोग्य करार दिया गया।
आदेश का ऑपरेटिव हिस्सा सोशल मीडिया पर सामने आया, लेकिन CAS की ओर से एक विस्तृत और आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि विनेश फोगट को संयुक्त रजत पदक नहीं दिया जाएगा और ग्रीष्मकालीन खेलों (Paris Olympics 2024) के इस संस्करण से भारत के 6 पदकों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है।
The Indian Olympic Association (IOA) President Dr PT Usha has expressed her shock and disappointment at the decision of the Sole Arbitrator at the Court of Arbitration for Sport (CAS) to dismiss wrestler Vinesh Phogat’s application against the United World Wrestling (UWW) and the… pic.twitter.com/8OWDh3UT8O
— ANI (@ANI) August 14, 2024
आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) ने कहा, "14 अगस्त के फैसले का ऑपरेटिव हिस्सा, जिसने पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक से सम्मानित करने के लिए विनेश के आवेदन को खारिज कर दिया, विशेष रूप से बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण और हिला देने वाला फैसला है।"
तारीख पर तारीख मत दो, 16 अगस्त को सुना दीजिये फैसला- Mahavir Phogat@Phogat_Vinesh#VineshPhogat#MahavirPhogat#ParisOlympics2024#SanjaySingh#MansukhMandaviya#SportsNews#sports#wrestling#wrestlingfederationofindia#WrestlingCommunitypic.twitter.com/mgaEOrMs1A
— Surya Samachar (@SuryaSamacharIN) August 14, 2024
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और इंटरनेशनल ओलंपिक के खिलाफ फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में एकमात्र मध्यस्थ के फैसले पर 'आश्चर्य और निराशा' व्यक्त की।