वृद्धजन हैं मार्गदर्शक, हर सुविधा का होगा बंदोबस्त: योगी

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:45 PM2021-09-02T19:45:25+5:302021-09-02T19:45:25+5:30

Old people are the guide, every facility will be arranged: Yogi | वृद्धजन हैं मार्गदर्शक, हर सुविधा का होगा बंदोबस्त: योगी

वृद्धजन हैं मार्गदर्शक, हर सुविधा का होगा बंदोबस्त: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वृद्धजन के पास अनुभवों की थाती है और यह हमारे मार्गदर्शक हैं। केंद्र और राज्य सरकार हर एक वृद्ध के जीवन और आजीविका का प्रबंध करने के लिए सेवाभाव के साथ काम कर रही है। योगी ने कहा कि बुजुर्गों को राशन-पानी की जरूरत हो अथवा बीमारी के समय इलाज और दवाइयों की, सब कुछ मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 56 लाख 77 हजार बुज़ुर्गजनों को उनकी तीन माह की वृद्धावस्था पेंशन के पैसे एकमुश्त मिल गए हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र इन वरिष्ठ नागरिकों के बैंक खाते में 836.55 करोड़ रूपये डिजिटली ट्रांसफर किए । इसमें चार लाख 56 हजार ऐसे भी बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्हें पहली बार पेंशन की राशि मिली। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि बुजुर्गों के लिए खासतौर से एल्डर हेल्पलाइन जारी किया गया है, जहां हर वक्त कोई भी वरिष्ठ नागरिक सम्पर्क कर मदद ले सकता है। वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बुजुर्गो की सेहत का हालचाल भी जाना और जिलाधिकारियों को हर जरूरतमंद को आयुष्मान भारत अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में बुज़ुर्गजन उपेक्षित थे और कोई उनकी ओर ध्यान नहीं देता था लेकिन आज वृद्धजनों के सुखमय जीवन के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच जीवन के साथ-साथ लोगों की आजीविका सुरक्षित रखने के प्रयास भी हुए और आज हर गरीब परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह पांच किलोग्राम राशन मुफ्त मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीते चार साल में 29 लाख नए बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़े हैं और सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ हर एक गरीब को, हर एक किसान को, हर एक बुजुर्ग को, हर एक निराश्रित महिला को प्राप्त हो, यही सरकार की मंशा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old people are the guide, every facility will be arranged: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे