पीएम मोदी बारे में की अपमानजनक टिप्पणी, अधिकारी का ओहदा कर दिया गया कम

By भाषा | Published: February 14, 2020 06:29 AM2020-02-14T06:29:14+5:302020-02-14T06:29:14+5:30

राज्यसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में राज्यसभा के उप निदेशक (सुरक्षा) उरजुल हसन को राजनीतिक तटस्थता बरकरार नहीं रख पाने और नियमों का पालन करने में नाकाम रहने के कारण पदावनत किया गया है।

Officer who made derogatory remarks about Prime Minister Narendra Modi is demoted | पीएम मोदी बारे में की अपमानजनक टिप्पणी, अधिकारी का ओहदा कर दिया गया कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले राज्यसभा के एक सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसका ओहदा कम कर (पदावनत) दिया गया है।राज्यसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में राज्यसभा के उप निदेशक (सुरक्षा) उरजुल हसन को राजनीतिक तटस्थता बरकरार नहीं रख पाने और नियमों का पालन करने में नाकाम रहने के कारण पदावनत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले राज्यसभा के एक सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसका ओहदा कम कर (पदावनत) दिया गया है।

राज्यसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में राज्यसभा के उप निदेशक (सुरक्षा) उरजुल हसन को राजनीतिक तटस्थता बरकरार नहीं रख पाने और नियमों का पालन करने में नाकाम रहने के कारण पदावनत किया गया है।

हसन के खिलाफ इस मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी प्राथमिक जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। शिकायत में हसन पर सोशल मीडिया पर राजनीतिक गततिविधियों से जुड़ी कई पोस्ट साझा करने का आरोप लगाया गया था।

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभापति एम वेंकैसा नायडू ने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुये हसन का ओहदा पांच साल के लिये कम कर कनिष्ठ श्रेणी (लोअर ग्रेड) के सुरक्षा अधिकारी करने का निर्देश दिया है।

इस अवधि उन्हें वेतन में सालाना बढ़ोतरी के लाभ से वंचित रखा जायेगा। हसन पर प्रधानमंत्री के अलावा कुछ केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने का भी आरोप है। इस मामले में हसन के खिलाफ राज्यसभा सेवा नियम 1957 और केन्द्रीय लोक सेवा (आचरण) नियमों के तहत कार्रवाई की गयी है। 

Web Title: Officer who made derogatory remarks about Prime Minister Narendra Modi is demoted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे