पहले टेस्ट पास पास करो, फिर मिलेगा वोट! ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों ने ली सरपंच उम्मीदवारों की परीक्षा

By विनीत कुमार | Published: February 13, 2022 12:10 PM2022-02-13T12:10:45+5:302022-02-13T12:11:34+5:30

ओडिशा में एक गांव में लोगों ने सरपंच के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा में 9 में से 8 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।

Odisha Panchayat polls villagers takes exam of candidates for Sarpanch Post | पहले टेस्ट पास पास करो, फिर मिलेगा वोट! ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों ने ली सरपंच उम्मीदवारों की परीक्षा

ओडिशा में चुनाव से पहले ग्रामीणों ने ली सरपंच उम्मीदवारों की परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने सरपंच उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की।यहां दूसरे चरण में 18 फरवरी को मतदान होना है, 9 में से 8 उम्मीदवारों ने लिया परीक्षा में हिस्सा।ओडिशा में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पांच चरणों में होने हैं पंचायत चुनाव।

राउरकेला: ओडिशा में पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच सुंदरगढ़ जिले के एक आदिवासी बहुल गांव के निवासियों ने अनूठा उदाहरण पेश किया है। गांव वालों ने यहां सरपंच के सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा आयोजित की। उम्मीदवारों ने बताया कि ये परीक्षा जिले में कुटरा ग्राम पंचायत के तहत आने वाले मालुपाड़ा गांव के लोगों ने आयोजित की थी।

यह दूसरे चरण में 18 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा सभी 9 उम्मीदवारों को एक स्कूल के कैंपस में गुरुवार को बुलाया गया। सरपंच पद के एक उम्मीदवार ने बताया कि सभी के आने के बाद इन्हें परीक्षा के बारे में बताया गया। उम्मीदवार के अनुसार 9 में से 8 उम्मीदवार मीटिंग के लिए पहुंचे थे। इन्हें परीक्षा में बैठाया गया जो रात के 8 बजे तक चला।

परीक्षा में पूछे गए उम्मीदवारों से कई सवाल

सामने आई जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए किसी भी उम्मीदवार ने इनकार नहीं किया। इसके बाद इनसे परीक्षा में कुछ सरल सवाल पूछे गए, जैसे- सरपंच बनने के बाद उनके पांच प्रमुख लक्ष्य क्या होंगे। इसके अलावा उनसे गांव और वार्ड के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके अलावा उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कामों को लेकर भी जानकारी मांगी गई। इस परीक्षा के नतीजे 17 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
 
उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित कराने के विषय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड चुनाव अधिकारी रबिंदा सेठी ने कहा, 'इसके लिए कोई आधिकारिक प्रावधान नहीं है। मैंने इसके बारे में सुना है, लेकिन अभी तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर मामला मेरे पास आता है। हम पूछताछ और जांच करेंगे।' 

ओडिशा में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पांच चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों में 2.79 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने वाले हैं। इसके बाद मतों की गिनती 26-28 फरवरी तक होगी।

Web Title: Odisha Panchayat polls villagers takes exam of candidates for Sarpanch Post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे