ओडिशा : गंजम जिले के एक हजार से अधिक गांव बाल विवाह से मुक्त
By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:16 IST2021-09-16T20:16:42+5:302021-09-16T20:16:42+5:30

ओडिशा : गंजम जिले के एक हजार से अधिक गांव बाल विवाह से मुक्त
बरहामपुर, 16 सितंबर ओडिशा के गंजम जिले के शहरी क्षेत्रों के 126 वार्ड और एक हजार से अधिक गांवों को बाल विवाह से मुक्त घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को छतरपुर में आयोजित 'बाल दिवस' के अवसर पर बैठक में 1,010 गांवों को बाल विवाह मुक्त घोषित किया।
नए परिवर्तन से बाल विवाह मुक्त क्षेत्रों की कुल संख्या 3,250 गांवों में से 2,042 और 18 शहरी स्थानीय निकायों के 286 वार्डों में से 266 हो गई है। इसी प्रकार, जिले के 503 पंचायत क्षेत्रों में से 221 को बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेखा मलिक ने कहा, "पहली बार हमने जिले में बाल विवाह मुक्त पंचायतों को घोषित किया है।"
जिला प्रशासन ने इस साल 14 नवंबर को बाल दिवस तक गंजम को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।