ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की शुभकामनाएं दी

By भाषा | Published: November 16, 2020 01:43 PM2020-11-16T13:43:47+5:302020-11-16T13:43:47+5:30

Odisha Chief Minister Patnaik wishes National Press Day to journalists | ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की शुभकामनाएं दी

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की शुभकामनाएं दी

भुवनेश्वर, 16 नवम्बर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और सभी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

पटनायक ने यह भी कहा कि सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं। सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। आएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच बोलने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लें।’’

केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक ने भी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।

प्रधान ने कहा, ‘‘ आएं हम अपने नागरिकों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आवाज उठाना जारी रखें।’’

कांग्रेस नेता ने सभी पत्रकारों से ‘‘सच्चाई की मशाल थामे’’ रखने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि भारत में प्रेस परिषद ने 16 नवम्बर 1966 को विधिवत रूप से कार्य करना शुरू किया था और इसलिए ही हर साल आज के दिन ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Chief Minister Patnaik wishes National Press Day to journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे