ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रों' कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज

By रुस्तम राणा | Published: January 31, 2022 02:45 PM2022-01-31T14:45:39+5:302022-01-31T14:56:24+5:30

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा ओमीक्रोन से कहीं अधिक खतरनाक है 'ओ मित्रों'। "इस वायरस (ओ मित्रों) का कोई हल्का संस्करण नहीं है"।

‘O Mitron’More dangerous than 'Omicron’ says congress Leader Shashi Tharoor | ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रों' कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज

ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रों' कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज

Highlightsकांग्रेस नेता ने 'ओ मित्रों' मित्रों की तुलना ओमीक्रोन से कीबताया ओमीक्रोन से भी ज्यादा खतरनाककहा- इसका कोई हल्का संस्करण भी नहीं है

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने 'ओ मित्रों' को कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक बताया है। दरअसल, 'ओ मित्रों' का इस्तेमाल अक्सर पीएम मोदी के द्वारा सार्वजनिक रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान किया जाता है। ट्विटर पर लिखते हुए, थरूर ने कहा कि 'ओ मित्रों' ओमीक्रोन से कहीं अधिक खतरनाक है, उन्होंने आगे लिखा कि "इस वायरस (ओ मित्रों) का कोई हल्का संस्करण नहीं है"।

कांग्रेस नेता ने सोमवार को अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ओमीक्रोन से कहीं ज्यादा खतरनाक है "ओ मित्रों"! हम हर दिन बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने, संविधान पर कपटपूर्ण हमलों और हमारे लोकतंत्र के कमजोर होने के परिणामों को माप रहे हैं। इस वायरस का कोई "हल्का संस्करण" नहीं है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने ये निशाना तब साधा है, जब कांग्रेस ने पेगासस पर हुए नए खुलासे को लेकर संसद में उतरने की तैयारी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि थरूर इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे।

दरअसल कांग्रेस पार्टी पेगासस मुद्दे पर आक्रामक रही है, जिसमें केंद्र सरकार पर सैन्य-ग्रेड स्पाइवेयर का उपयोग कर नागरिकों पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। पेगासस मामले की निगरानी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल द्वारा की जा रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत और इजरायल की सरकार ने "लगभग 2 बिलियन डॉलर मूल्य के परिष्कृत हथियारों और खुफिया गियर के पैकेज की बिक्री पर सहमति जताई है। 

Web Title: ‘O Mitron’More dangerous than 'Omicron’ says congress Leader Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे