ब्रिटेन में आठ बच्चों की हत्या के आरोप में नर्स को रिमांड पर भेजा गया

By भाषा | Updated: November 13, 2020 00:22 IST2020-11-13T00:22:59+5:302020-11-13T00:22:59+5:30

Nurse sent on remand for murder of eight children in Britain | ब्रिटेन में आठ बच्चों की हत्या के आरोप में नर्स को रिमांड पर भेजा गया

ब्रिटेन में आठ बच्चों की हत्या के आरोप में नर्स को रिमांड पर भेजा गया

लंदन, 12 नवंबर (एपी) पश्चिमोत्तर इंग्लैंड के एक अस्पताल में आठ बच्चों की हत्या करने और अन्य 10 को मारने की कोशिश करने की आरोपी नर्स को हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप के गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को रिमांड पर हिरासत में भेज दिया गया।

लूसी लेट्बी (30) को वीडियो लिंक के माध्यम से वारिंगटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 10 मिनट की संक्षिप्त सुनवाई के दौरान पेश होने के बाद हिरासत में भेज दिया गया ।

लेट्बी को लिवरपूल के दक्षिण में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल की नवजात इकाई में हुई मौतों की जांच के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। ये मौतें जून 2015 और जून 2016 के बीच में हुई थीं।

पुलिस ने मई 2017 में अस्पताल में कई बच्चों की मौतों की जांच शुरू की। लेट्बी को मौतों के सिलसिले में तीसरी बार मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे इसके पहले 2018 और 2019 में गिरफ्तार किया गया था, और दोनों बार जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nurse sent on remand for murder of eight children in Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे