दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और पत्रकार सबा नकवी सहित आठ लोगों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एफआईआर दर्ज की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2022 10:41 AM2022-06-09T10:41:14+5:302022-06-09T14:27:27+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी आईएफएसओ इकाई इन लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट्स की निगरानी कर रही थी और उन्हें धर्म से संबंधित कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां मिलीं।

nupur-sharma-naveen-jindal-and-saba-naqvi-named-in-delhi-police-hate speech firs | दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और पत्रकार सबा नकवी सहित आठ लोगों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एफआईआर दर्ज की

दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और पत्रकार सबा नकवी सहित आठ लोगों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एफआईआर दर्ज की

Highlightsनफरत भरे संदेश फैलाने, विभिन्न समूहों को उकसाने और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप।पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी अलग-अलग धर्मों के लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।आईएफएसओ इकाई इन लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट्स की निगरानी कर रही थी।

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने 8 लोगों के खिलाफ कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैलाने, विभिन्न समूहों को उकसाने और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति पैदा करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की ‘इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) इकाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली भाजपा की मीडिया सेल के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पीस पार्टी प्रमुख शादाब चौहान, पत्रकार सबा नकवी, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी और हिंदू महासभा पदाधिकारी पूजा सकुन पांडे के नाम हैं।

पुलिस ने कहा कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ इसी तरह की धाराओं के तहत दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है।आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त के पीएस मल्होत्रा ने कहा कि प्राथमिकी अलग-अलग धर्मों के लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी आईएफएसओ इकाई इन लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट्स की निगरानी कर रही थी और उन्हें धर्म से संबंधित कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां मिलीं।

हाल ही में, अलीगढ़ पुलिस ने भी हिंदू महासभा की पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुक्रवार नमाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया है।

हिंदू महासभा की 41 वर्षीय राष्ट्रीय सचिव को 2019 में उनके पति और हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के साथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी हत्या को कथित रूप से फिर से बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: nupur-sharma-naveen-jindal-and-saba-naqvi-named-in-delhi-police-hate speech firs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे