'अधिक जांचों के कारण बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, राजस्थान में मृत्यु दर में आ रही है गिरावट'

By धीरेंद्र जैन | Published: July 10, 2020 05:37 AM2020-07-10T05:37:57+5:302020-07-10T05:37:57+5:30

डॉ. शर्मा ने बताया कि जो लोग होम और संस्थागत क्वारेंटाइन में रह रहे हैं उनका भी अभियान चलाकर निरीक्षण करने की योजना विभाग बना रहा है, ताकि उनकी पूरी मॉनिटरिंग हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

number of coronavirus is increasing due to more testing says rajasthan health minister | 'अधिक जांचों के कारण बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, राजस्थान में मृत्यु दर में आ रही है गिरावट'

राजस्थान लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहले की मुकाबले कहीं अधिक जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्युदर में पिछले दिनों की तुलना में गिरावट आई है।

जयपुरः राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहले की मुकाबले कहीं अधिक जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं, जिसके वजह है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्युदर में पिछले दिनों की तुलना में गिरावट आई है, ऐसे में आमजन घबराएं नहीं। सजग और सतर्क होकर जीवन जीएं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह तक प्रतिदिन औसत 15 हजार जांचें प्रतिदिन की जा रही थी। अब विभाग लगभग 20 हजार जांचें प्रतिदिन कर रहा है। जितनी ज्यादा जांचें होंगी, उतने ज्यादा केसेज आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी यहीं मंशा है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्लाज्मा थैरेपी दी जाए लेकिन प्रदेश में मृत्यु दर कम रहे और किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु ना हो।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार ज्यादा हो रहा है उनमें विशेषज्ञ दलों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर एवं पाली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय दल भेजे गए हैं। इस दल में डॉ. अवतार सिंह दुआ के नेतृत्व में एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो कि कोविड-19 के बचाव के उपायों के अलावा, जरूरी डाटा का विश्लेषण कर राज्य सरकार को अवगत कराएगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि जो लोग होम और संस्थागत क्वारेंटाइन में रह रहे हैं उनका भी अभियान चलाकर निरीक्षण करने की योजना विभाग बना रहा है, ताकि उनकी पूरी मॉनिटरिंग हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों की असवाधानी भी संक्रमण के प्रसार की वजह है। कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना खत्म हो गया है और वे लापरवाही बरत रहे हैं। नतीजन उनके संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार लोगों से अपील भी कर रही है कि कोरोना की अभी कोई दवा नहीं आई है और केवल सावधानी ही उपचार है। 

उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार चेहरे पर मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड या समूह में ना जाने और कोरोना से सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। सावधानी और बचाव के अनुशासन से ही कोरोना को हराया जा सकता है। 

Web Title: number of coronavirus is increasing due to more testing says rajasthan health minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे