असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 2,16,289, मृतक संख्या 1,051 हुई

By भाषा | Published: January 3, 2021 11:06 AM2021-01-03T11:06:37+5:302021-01-03T11:06:37+5:30

Number of cases of corona virus infection in Assam was 2,16,289, death toll was 1,051. | असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 2,16,289, मृतक संख्या 1,051 हुई

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 2,16,289, मृतक संख्या 1,051 हुई

गुवाहाटी, तीन जनवरी असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर जहां 2,16,289 हो गई है, वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,051 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने शनिवार रात जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया कि अब तक 60,38,661 नमूनों की जांच की गई है और राज्य में संक्रमण के मामलों की दर 3.58 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में एक दिन में 80 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,12,069 हो गई है।

राज्य में इस समय 3,166 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया कि 1,347 और मरीजों की मौत हुई है लेकिन राज्य सरकार के मृत्य लेखा बोर्ड ने इन्हें संक्रमण से हुई मौत की सूची में शामिल नहीं किया है, क्योंकि ये लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of cases of corona virus infection in Assam was 2,16,289, death toll was 1,051.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे