एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 13 -14 मार्च को

By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:47 IST2021-03-10T22:47:57+5:302021-03-10T22:47:57+5:30

NUJI's two-day national session on 13 -14 March | एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 13 -14 मार्च को

एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 13 -14 मार्च को

जयपुर, 10 मार्च नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं उसकी कार्यसमिति की बैठक 13 -14 मार्च को दौसा में होगी।

सूचना आयुक्त नारायण बारेठ और जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यसमिति बैठक के पोस्टर का बुधवार को विमोचन किया गया।

गौरतलब है कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यसमिति की बैठक 13 एवं 14 मार्च, 2021 को दौसा में होने जा रही है। इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) से सम्बद्ध राज्य इकाई जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) को दी गई है।

इस दो दिवसीय अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, कोरोना महामारी से मीडिया संस्थानों पर आर्थिक संकट एवं पत्रकारों की छंटनी, डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने व डिजिटल मीडिया को विज्ञापन के दायरे में लेने, छोटे व मंझले समाचार पत्रों का विज्ञापन दायरा बढ़ाने जैसे पत्रकार हितों से संबंधित मुद्दों पर गहन मंथन होगा और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

अधिवेशन में राजस्थान एवं दौसा के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NUJI's two-day national session on 13 -14 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे