CUET-UG Exam 2024: नेशनल टेस्ट एजेंसी दोबारा से करा सकता है परीक्षा, 15-19 जुलाई के बीच टेस्ट का आयोजन
By आकाश चौरसिया | Updated: July 8, 2024 12:26 IST2024-07-08T12:19:22+5:302024-07-08T12:26:32+5:30
अगर परीक्षा के संबंध में कोई शिकायत वैध पाई जाती है तो सीयूईटी यूजी कैंडिडेट्स के लिए दोबारा परीक्षा 15 से 19 जुलाई तक आयोजित करवाएगी। यह घोषणा एनटीए की ओर से रविवार को कहा गया था।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि अगर परीक्षा के संबंध में कोई शिकायत वैध पाई जाती है तो सीयूईटी यूजी कैंडिडेट्स के लिए दोबारा परीक्षा 15 से 19 जुलाई तक आयोजित करवाएगी। यह घोषणा एनटीए की ओर से रविवार को हुई थी।
इसके अतिरिक्त, एनटीए ने स्नातक प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है, हालांकि परिणाम आने में अभी और वक्त लग सकता है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उम्मीदवार 9 जुलाई शाम 6 बजे तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि एनटीए CUET (UG) - 2024 के लिए आयोजित परीक्षा के संबंध में 30 जून 2024 तक प्राप्त सार्वजनिक शिकायतों को भी देख रहा है। यदि शिकायत वास्तविक पाई जाती हैं, तो एनटीए इन उम्मीदवारों के लिए 15 और 19 जुलाई 2024 के बीच किसी भी दिन चयनित केंद्रों पर परीक्षा दोबारा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और परीक्षा केवल सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में होगी।
हालांकि, एनटीए अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उम्मीदवारों ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय की हानि और तकनीकी कठिनाइयों जैसे मुद्दों की सूचना दी है। इस वर्ष 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों रजिस्टर्ड हुए थे।
दूसरी तरफ सीयूईटी-यूजी रिजल्ट सामने आने की बात को लेकर ये भी चर्चा छिड़ी हुई है कि इन परीक्षाओं में अनियमितता हुई है। इसमें नीट और नेट परीक्षा भी सवालों के घेरे में है। इस साल, सीयूईटी-यूजी एग्जाम देश भर में ऑनलाइन संपन्न हुए थे। हालांकि, दिल्ली में निर्धारित परीक्षा को लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण एक रात पहले रद्द कर दिया गया था और बाद में राष्ट्रीय राजधानी में पुनर्निर्धारित किया गया था।