एनएसयूआई ने मेडिकल इंटर्न का वजीफा बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा
By भाषा | Updated: May 17, 2021 00:59 IST2021-05-17T00:59:12+5:302021-05-17T00:59:12+5:30

एनएसयूआई ने मेडिकल इंटर्न का वजीफा बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा
नयी दिल्ली, 16 मई कांग्रेस की छात्र इकाई ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मेडिकल इंटर्न को मिलने वाले वजीफे को बढ़ाकर कम से कम 22 हजार रुपये महीना करने की मांग की है।
उप राज्यपाल को लिखे पत्र में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि महामारी में अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन से मेडिकल इंटर्न छूट गए हैं और अभी भी उन्हें कम भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘इस महामारी में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के इंटर्न अन्य परास्नातक विद्यार्थियों की तरह कोविड-19 वार्ड या जांच में अग्रिम मोर्चे के कर्मी के तौर पर काम रहे हैं लेकिन अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में (यहां सरकारी कॉलेजों में उन्हें केवल 12000 रुपये मासिक वजीफा मिलता है) बहुत कम पैसे मिल रहे हैं। दिल्ली में इंटर्न को 23,500 रुपये प्रति माह मिलते हैं जबकि चंडीगढ़ में यह राशि 18 हजार रुपये प्रति महीने है।’’
कुंदन ने पत्र में कहा, ‘‘हम केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह कृपा करके इंटर्न के वजीफे को बढ़ाकर कम से कम 22 हजार रुपये मासिक करें और सभी को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।