एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका

By भाषा | Published: April 16, 2021 08:04 PM2021-04-16T20:04:36+5:302021-04-16T20:04:36+5:30

NSUI activists burnt effigy of opposition leader Gulabchand Kataria | एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया का पुतला फूंका

जयपुर, 16 अप्रैल कांग्रेस के छात्रसंगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया द्वारा पिछले दिनों महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया और उनका फूतला फूंका।

पिछले दिनों एक रैली को संबोंधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने मेवाड़ के ऐतिहासिक राजपूत शासक महाराणा प्रताप पर विवादित टिप्पणी की थी।

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा, ‘‘भाजपा नेता कटारिया द्वारा पिछले दिनों राजसमंद में महाराणा प्रताप पर की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।’’

उन्होंने मांग की कि कटारिया को नैतिकता के आधार पर प्रतिपक्ष के नेता पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

रविवार को राजसमंद में उपचुनाव की एक रैली के दौरान कटारिया द्वारा की गई टिप्पणी पर राजपूत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उसके बाद कटारिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI activists burnt effigy of opposition leader Gulabchand Kataria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे