एनएसडी स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘आजादी की कहानियों’ पर करेगा नाटकों का मंचन

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:46 IST2021-08-09T18:46:34+5:302021-08-09T18:46:34+5:30

NSD to stage plays on 'Azadi ki Tales' before Independence Day | एनएसडी स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘आजादी की कहानियों’ पर करेगा नाटकों का मंचन

एनएसडी स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘आजादी की कहानियों’ पर करेगा नाटकों का मंचन

नयी दिल्ली, नौ अगस्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह 74वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आजादी की कहानियों से प्रेरित नाटकों का मंचन करेगा।

इसने कहा कि ‘जगदंबा’, ‘बापू’ और ‘पहला सत्याग्रही’ नामक तीन नाटकों की श्रृंखला का मंचन यहां एनएसडी के अभिमंच सभागार में किया जाएगा जिसका उद्घाटन 12 अगस्त को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे।

तीन दिन के इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और अन्य के योगदान की झलक दिखाई देगी।

एनएसडी के अध्यक्ष परेश रावल ने एक बयान में कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं की अपनी खुद की प्रेरणाएं, अपने खुद के संदेश हैं, जिन्हें आज का भारत आत्मसात कर सकता है और आगे बढ़ सकता है। हमें इन प्रेरक आख्यानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करना होगा और यह मंच उनमें से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSD to stage plays on 'Azadi ki Tales' before Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे