एनएसए ने 34 सीबीआई अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किये

By भाषा | Published: December 9, 2020 06:53 PM2020-12-09T18:53:38+5:302020-12-09T18:53:38+5:30

NSA conferred President Police Medals to 34 CBI officers | एनएसए ने 34 सीबीआई अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किये

एनएसए ने 34 सीबीआई अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किये

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सीबीआई को 34 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन पदकों की घोषणा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी।

उन्होंने कहा कि यह संयोग की बात है कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के दिन हुआ।

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से वैश्विक होती दुनिया ने अपराध, खासकर आर्थिक अपराध के नए आयाम पैदा किये हैं और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सहयोग से इनसे निपटने की जरूरत है।

डोभाल ने भ्रष्टाचार को रणनीतिक प्राथमिकता के तौर पर उखाड़ फेंकने के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़कर भ्रष्टाचार रोधी एजेंसियों द्वारा राष्ट्र की व्यापक सेवा करने में निभाई जाने वाली भूमिका को रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSA conferred President Police Medals to 34 CBI officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे