प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अब अगले और पांच साल तक बने रहेंगे। उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है।अब वह 31 मई 2019 से अगले पांच साल तक फिर से अपने इस पद पर बनें रहेंगे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नृपेंद्र मिश्रा ही प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव थे।
वहीं, केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने एक बार फिर से पीके मिश्रा को पीएम मोदी का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। जिनका कार्यकाल 31 मई 2019 से शुरू होगा और आगामी 5 साल तक रहेगा है। हालांकि, पहले ऐसी खबर थी कि पीके मिश्रा नृपेंद्र मिश्रा की जगह ले सकते हैं।
पहली नियुक्ति में हुआ था बवाल
नृपेंद्र मिश्रा को मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। इस वक्त इस पर विपक्ष के द्वार जमकर हंगामा किया गया था। वहीं, ट्राई कानून के मुताबिक इसका अध्यक्ष रिटायर होने के बाद केंद्र या राज्य सरकारों से जुड़े किसी पद पर नहीं जा सकता है, मोदी सरकार ने आते ही ट्राई के इस कानून में अध्यादेश के जरिए संशोधन किया और नृपेंद्र मिश्रा की नियुक्ति की।