नई दिल्ली, 27 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार साल में एक भी दिन छुट्टी नहीं लेने वाली बात से तो सभी अवगत हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दस साल के कार्यकाल में कितनी छुट्टिया लीं थी।
यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपने दस साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब आने के बाद हुआ है।
25 नवंबर 2016 में मनोज कुमार यादव नाम के शख्स ने यह जानने का आवेदन किया था। आवेदन पत्र का जवाब इसी साल फरवरी में आया था। मनोज कुमार ने आरटीआई के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, एचडी देवगौड़ा, आईके गुजराल, पीवी नरसिम्हाराव, चंद्रशेखर, वीपी सिंह और राजीव गांधी की छुट्टियों के बारे में जानकारी मांगी थी। तब पीएमओ जवाब आया था कि उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है।कहा यह भी जाता है कि पीएम हमेशा ऑन ड्यूटी ही रहते हैं ।
किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं लेनी होती छुट्टी
भारतीय संविधान में प्रधनमंत्री की छुट्टी जैसे किसी भी सिद्धांत का कोई उल्लेख नहीं है। इसका मतलब ये कि देश का कोई भी पीएम किसी भी परिस्थिति में छुट्टी नहीं ले सकता। उन्हें हमेशा ड्यूटी ही होना होता है।