अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

By भाषा | Updated: July 28, 2021 11:59 IST2021-07-28T11:59:39+5:302021-07-28T11:59:39+5:30

Not a single new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar | अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 28 जुलाई अंडमान और निकोबार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। यहां महामारी के मामलों की संख्या 7,535 बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 12 मरीज उपचाराधीन है जिनमें से 11 दक्षिण अंडमान में और एक-एक मरीज उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में संक्रमण का कोई भी मामला नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान दो और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 7,389 पर पहुंच गयी है। अंडमान और निकोबार में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई है जिससे कोविड-19 के मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 4,36,240 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत है। अभी तक 2,84,771 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच, दक्षिण अंडमान के जिला मजिस्ट्रेट ने तीन अगस्त तक एक और हफ्ते के लिए जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस संबंध में आदेश मंगलवार को जारी किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन जांच, निगरानी, इलाज, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच चरणीय रणनीति पर लगातार जोर दे रहा है। आदेश के अनुसार, आवश्यक एवं गैर आवश्यक सामान बेच रही दुकानों को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति है। ऑटो, टैक्सी तथा जीप समेत सार्वजनिक परिवहन/बसें अधिकतम 90 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी।

जिम और योग संस्थान कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करते हुए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खुल सकते हैं। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not a single new case of Kovid-19 in Andaman and Nicobar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे