नॉर्वे के महावाणिज्य दूत ने कोविड-19 से निपटने को लेकर भारत की तारीफ की
By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:26 IST2021-02-05T19:26:18+5:302021-02-05T19:26:18+5:30

नॉर्वे के महावाणिज्य दूत ने कोविड-19 से निपटने को लेकर भारत की तारीफ की
मुंबई, पांच फरवरी मुंबई में नॉर्वे के महावाणिज्य दूत एर्ने जेन फ्लोलो ने कोविड-19 महामारी का ''कुशलतापूर्वक'' प्रबंधन करने और दुनिया के लिए टीके की करोड़ों खुराकों का उत्पादन करने के लिए शुक्रवार को भारत की तारीफ की।
राजभवन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महावाणिज्य दूत ने यहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
विज्ञप्ति में कहा गया है, " महावाणिज्य दूत ने व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, समुद्री अध्ययन एवं पर्यटन के क्षेत्रों में भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर चर्चा की।"
बयान में कहा गया है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने और दुनिया के लिए टीके की करोड़ो खुराकों का उत्पादन करने के लिए भारत की तारीफ भी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।