पूर्वोत्तर को और आयुष कॉलेजों की जरूरत, समर्थन को तैयार केंद्र : सोनोवाल

By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:07 IST2021-09-11T21:07:33+5:302021-09-11T21:07:33+5:30

Northeast needs more AYUSH colleges, Center ready to support: Sonowal | पूर्वोत्तर को और आयुष कॉलेजों की जरूरत, समर्थन को तैयार केंद्र : सोनोवाल

पूर्वोत्तर को और आयुष कॉलेजों की जरूरत, समर्थन को तैयार केंद्र : सोनोवाल

गुवाहाटी, 11 सितंबर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में और आयुष कॉलेज खोले जाने चाहिए और केंद्र इस पहल का समर्थन करने को उत्सुक है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने नए आयुष कॉलेज स्थापित करने के लिए राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ा दी है।

केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री ने कहा, “पूर्वोत्तर राज्यों में अधिक आयुष शिक्षण महाविद्यालयों की आवश्यकता है।… पहले राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के तहत, ऐसे कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकारों को 9 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 70 करोड़ रुपये कर दिया गया है। राज्य इस अवसर का लाभ उठाने के लिए एनएएम दिशानिर्देशों के अनुसार भूमि और मानवशक्ति की पहचान कर सकते हैं।”

सोनोवाल ने यहां 'आयुष प्रणालियों में विविध और शानदार करियर: पूर्वोत्तर में शिक्षा, उद्यमिता और रोजगार पर नजर' विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में कुछ ही आयुष कॉलेज हैं और पारंपरिक दवाओं को केवल अधिक योग्य चिकित्सकों को उपलब्ध कराकर ही लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने यहां के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज को 'उत्कृष्टता केंद्र' के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये तक की सहायता को सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है।

सोनोवाल ने कहा कि केंद्र स्नातक आयुष शिक्षण कॉलेजों के उन्नयन के लिए 5 करोड़ रुपये और पूर्वोत्तर में स्नातकोत्तर संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 6 करोड़ रुपये प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast needs more AYUSH colleges, Center ready to support: Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे