उत्तर भारत के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट: हिमाचल में बारिश से बह गया नदी पर बने पुल का एक हिस्सा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 18, 2019 01:46 PM2019-08-18T13:46:35+5:302019-08-18T13:46:35+5:30

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की मोरी तहसील से एक वीडियो आया है, जिसमें बादल फटने के कारण नदी के भयानक सैलाब को देखा जा रहा है। आपदा से लोगों को बचाने के लिए यहां आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ जवानों की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है।

North India Flood alert: Portion of bridge in Kullu collapses due to heavy rainfall | उत्तर भारत के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट: हिमाचल में बारिश से बह गया नदी पर बने पुल का एक हिस्सा

कुल्लू में अखाड़ा बाजार से गुजरने वाली नदी पर बना पुल का हिस्सा बारिश से नदी में आए सैलाब में बह गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsउत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश से कहीं सड़क धंसी तो कहीं पुल बह गयाउत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए लगाई गई जवानों की टीमेंमौसम विभाग ने दी उत्तर भारत के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट दिया है। जिन इलाकों में बारिश कहर बरपा सकती है, उनमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अखाड़ा बाजार इलाके होकर गुजरने वाली ब्यास नदी भारी बारिश के कारण उफान पर है, जिसके बहाव का वेग इलाके में बना एक पुल नहीं सह पाया और उसका एक हिस्सा बह गया। पुल के हिस्से की जो तस्वीर सामने आई है वह दिल दहला देने वाली है। इसी तरह से अन्य जगहों से खबरें आ रही हैं। 

हिमाचल के ही चंबा बस स्टैंड के पास लगातार जारी बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के कारण यातायात थम गया है। 


उत्तराखंड के उत्तरकाशी की मोरी तहसील से एक वीडियो आया है, जिसमें बादल फटने के कारण नदी के भयानक सैलाब को देखा जा रहा है। आपदा से लोगों को बचाने के लिए यहां आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ जवानों की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। हिमाचल के मंडी जिले के बालीचौकी इलाके में भी सड़क के एक हिस्से पर बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। 


पंजाब के रोपड़ हेड वर्क्स से 1,89,940 क्सुसेक पानी छोड़ गया है, जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने फिल्लौर, नाकोदर और शाहकोट के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट से तलहटी के 81 गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है। 


उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने एएनआई से कहा, ''मकुड़ी और डिगोली इलाकों में भारी बारिश के कारण कुछ लोगों के फंसे और घरों को नुकसान पहुंचने की सूचना हमें मिली है। एसडीआरएफ, रेड क्रॉस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है।''

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली में यमुना का जल स्तर 203.27 मीटर पहुंच जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह जल स्तर चेतावनी स्तर (204.5 मीटर) से थोड़ा ही कम है। 


अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू के कठुआ से गुजरने वाली सांबा नदी में अचानत बाढ़ आ गई। तावी नदी उफान पर देखी जा रही है। निचले इलाकों में पानी भर गया है।

पश्चिम बंगाल से भी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने की तस्वीरें आई हैं। लगातार बारिश के कारण कोलकाता में जलभराव हो गया।


 

Web Title: North India Flood alert: Portion of bridge in Kullu collapses due to heavy rainfall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे