रामगढ़ बंद से आम जन-जीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:45 IST2021-12-16T18:45:15+5:302021-12-16T18:45:15+5:30

Normal life affected by Ramgarh bandh | रामगढ़ बंद से आम जन-जीवन प्रभावित

रामगढ़ बंद से आम जन-जीवन प्रभावित

रामगढ़ (झारखंड), 16 दिसंबर रेलवे द्वारा रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव तथा रांची-चोपन एक्सप्रेस रद्द किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआई) द्वारा आहूत रामगढ़ बंद के दौरान जिले में आम जन-जीवन प्रभावित रहा।

आरसीसीआई के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने दावा किया कि बंद के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सभी दुकाने, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

अधिकांश वाहन नदारद रहने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

तिवारी ने बंद को ' फल' बताया और इसे समर्थन देने के लिए व्यापारियों व जिले के लोगों को धन्यवाद दिया।

उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेवाड़ ने दावा किया कि राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने और रांची-चोपन एक्सप्रेस के रद्द होने से रामगढ़ में कारोबार और उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) रामगढ़, मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया था और किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Normal life affected by Ramgarh bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे