दिल्ली चुनाव नतीजे आने के अगले दिन 144 रु तक बढ़ी रसोई गैस की कीमत, कोलकाता में सबसे महँगा दाम, जानें अपने शहर का भाव

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2020 10:09 AM2020-02-12T10:09:30+5:302020-02-12T11:07:24+5:30

गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत में एक जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो जाएगी।

non subsidy indane gas cylinder prices rise in metro cities know rate of delhi mumbai kolkata Chennai | दिल्ली चुनाव नतीजे आने के अगले दिन 144 रु तक बढ़ी रसोई गैस की कीमत, कोलकाता में सबसे महँगा दाम, जानें अपने शहर का भाव

दिल्ली चुनाव नतीजे आने के अगले दिन 144 रु तक बढ़ी रसोई गैस की कीमत, कोलकाता में सबसे महँगा दाम, जानें अपने शहर का भाव

Highlightsकीमतों में इजाफे के बाद कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को हुए मतदान को देखते हुए रसोई गैस के दाम बढ़ाने की घोषणा टाल दी गयी थी। सब्सिडी के बाद एक सिलिंडर एलपीजी का भाव सामान्य उपभोक्ताओं को 567.02 रुपये तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 546.02 रुपये पड़ेगा।

मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें बढ़ी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी आज (12 फरवरी) से लागू होगा। दिल्ली में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम  (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में (149 रुपए के साथ) 896.00 रुपये हो गया है। मुंबई में गैर-सब्सिडी इंडेन  गैस सिलेंडर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में  (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया है।  गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 

सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने कहा कि एजपीजी सिलिंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है। तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये कर दिया गया था।

सरकार ने इसके साथ ही एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ाकर 291.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी है। सब्सिडी पर उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 174.86 रुपये से बढ़ाकर 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी गयी है।

सब्सिडी के बाद एक सिलिंडर एलपीजी का भाव सामान्य उपभोक्ताओं को 567.02 रुपये तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 546.02 रुपये पड़ेगा। सामान्यत: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के भाव में संशोधन किया जाता है। हालांकि इस बार इसमें दो सप्ताह का अधिक समय लग गया। अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि चूंकि बड़ी वृद्धि की जानी थी, इस कारण आवश्यक मंजूरियां लेने में समय लग गया।

English summary :
In non-subsidized 14 kg Indane gas prices increased in metro cities today. The price hike will be applicable from today (12 February). The price of non-subsidized Indane gas cylinder in Delhi (increased by Rs 144.50) has been increased to Rs 858.50. In Kolkata (with Rs. 149) it has become Rs. 896.00.


Web Title: non subsidy indane gas cylinder prices rise in metro cities know rate of delhi mumbai kolkata Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे