नोएडा : मानसिक तनाव से परेशान दो लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:06 IST2021-11-03T21:06:22+5:302021-11-03T21:06:22+5:30

नोएडा : मानसिक तनाव से परेशान दो लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में मानसिक तनाव के कारण दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, वहीं दो अन्य लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में रहने वाले अभितोष शर्मा (30) ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना भी बिसरख थाना क्षेत्र की है। चिपयाना में रहने वाली करुणा (35) ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि विषय थाना क्षेत्र के पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाले राजीव गुप्ता (35) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 में रहने वाली विनीता (25) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
पुलिस ने इन सभी घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।