नोएडा: कई फैक्टरी में चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 12:26 IST2021-09-17T12:26:09+5:302021-09-17T12:26:09+5:30

Noida: Two accused arrested for stealing in several factories | नोएडा: कई फैक्टरी में चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: कई फैक्टरी में चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 17 सितंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कई फैक्टरी में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां आरोपियों के पैर में लगी है।

पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी विभिन्न फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और वहां की जानकारी हासिल कर अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देता था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-10 में स्थित लेदर गारमेंट्स बनाने वाली एक कंपनी से पांच सितंबर की रात को 10 हजार पीस माल चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस को बीती रात को सूचना मिली कि फैक्टरी से सामान चोरी करने वाले बदमाश माल एक कार में भरकर कहीं पर बेचने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-8 के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू राम खिलाड़ी निवासी जनपद फिरोजाबाद तथा साकिर निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि इनके कब्जे से एक बलेनो कार, अवैध हथियार तथा सात बोरों में भरकर रखे गए लाखों रुपये कीमत का माल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two accused arrested for stealing in several factories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे