नोएडा : तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 24, 2021 17:10 IST2021-11-24T17:10:33+5:302021-11-24T17:10:33+5:30

नोएडा : तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान सेक्टर 44 के पास तीन कथित शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से सात पेटी राजस्थान मार्का शराब तथा इनोवा कार बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 44 के पास से विनोद उर्फ बिन्नी, राजीव सिंह तथा राजेश यादव नामक तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से एक इनोवा कार में भरकर लाई गई सात पेटी राजस्थान मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जानकारी दी वे लोग राजस्थान से सस्ती शराब खरीद कर लाते हैं, तथा उत्तर प्रदेश में बेचते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।