नोएडा: ऑटो में लूटपाट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 27, 2021 23:01 IST2021-06-27T23:01:41+5:302021-06-27T23:01:41+5:30

नोएडा: ऑटो में लूटपाट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 27 जून जनपद गौतमबुद्ध नगर की बादलपुर पुलिस ने ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार तथा ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने शनिवार रात को एक सूचना के आधार पर अरुण, भूपेंद्र और पंकज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटपाट मे प्रयोग होने वाला एक ऑटो रिक्शा, दो अवैध चाकू तथा एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश राहगीरों को अपने ऑटो में लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ मारपीट करके लूटपाट करते थे।
अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल, ओमबीर तथा दिलीप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक कार, एक देसी तमंचा व चाकू बरामद किया है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश दुकानों का शटर काटकर चोरी करते थे। इन लोगों ने एनसीआर में चोरी की कई वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।