नोएडा : किशोरियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का कथित सरगना पत्नी सहित गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:30 IST2021-06-30T18:30:10+5:302021-06-30T18:30:10+5:30

Noida: The alleged kingpin of the gang that kidnapped and sold teenage girls arrested along with his wife | नोएडा : किशोरियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का कथित सरगना पत्नी सहित गिरफ्तार

नोएडा : किशोरियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का कथित सरगना पत्नी सहित गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 30 जून गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने किशोरियों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह के कथित सरगना तथा उसकी पत्नी को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपति चार साल से फरार चल रहा था और उसके पांच साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर पवन और उसकी पत्नी गीता उर्फ आरती को गिरफ्तार किया गया, दोनों वर्ष 2017 से फरार चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ 25 जनवरी वर्ष 2017 में सूरजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए अरविंद, योगेश, पवन, गणेश, मनोज को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह का सरगना पवन और उसकी पत्नी गीता फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों ने जनवरी 2017 में चार किशोरियों को अपने जाल में फंसा कर अगवा किया था और बाद में उन्हें बेच दिया था। आरोपियों ने अपहृत किशोरियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म भी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: The alleged kingpin of the gang that kidnapped and sold teenage girls arrested along with his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे