नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्ति का करवाया अंतिम संस्कार

By भाषा | Published: April 30, 2021 03:26 PM2021-04-30T15:26:33+5:302021-04-30T15:26:33+5:30

Noida police conducts funeral of dead person due to infection of Kovid-19 | नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्ति का करवाया अंतिम संस्कार

नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्ति का करवाया अंतिम संस्कार

नोएडा, 30 अप्रैल नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी के मदद मांगने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सेक्टर 70 में मनोज नामक व्यक्ति की कोविड-19 से शुक्रवार सुबह मौत हो गई। वह घर पर ही संक्रमण का उपचार करा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मनोज की पत्नी ने आसपास के लोगों से उनके अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई तथा मामूरा गांव के श्मशान घाट लेकर गयी।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार में लकड़ी आदि की व्यवस्था भी पुलिस ने अपने स्तर से की। पुलिस की इस मानवीय पहल की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida police conducts funeral of dead person due to infection of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे