नोएडा, गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:28 IST2020-12-06T21:28:02+5:302020-12-06T21:28:02+5:30

Noida, Ghaziabad's air quality remained in 'severe' category for the third consecutive day | नोएडा, गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही

नोएडा, गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही

नोएडा, छह दिसंबर गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ रही, वहीं ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में ‘बहुत खराब’ रही। सरकार की एक एजेंसी के रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मौजूदगी भी अत्यधिक रही।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार रविवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 428, नोएडा में 402, ग्रेटर नोएडा में 396, फरीदाबाद में 392 और गुड़गांव में 325 रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida, Ghaziabad's air quality remained in 'severe' category for the third consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे