ओसीआई कार्ड धारक संबंधी सेवाओं के लिए नोएडा, गाजियाबाद को एफआरआरओ दिल्ली के अधीन किया

By भाषा | Updated: November 11, 2020 22:41 IST2020-11-11T22:41:56+5:302020-11-11T22:41:56+5:30

Noida, Ghaziabad subjected to FRRO Delhi for OCI card holder related services | ओसीआई कार्ड धारक संबंधी सेवाओं के लिए नोएडा, गाजियाबाद को एफआरआरओ दिल्ली के अधीन किया

ओसीआई कार्ड धारक संबंधी सेवाओं के लिए नोएडा, गाजियाबाद को एफआरआरओ दिल्ली के अधीन किया

नयी दिल्ली, 11 नवंबर गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ओसीआई कार्ड धारकों के आवेदन से संबंधित मामलों के लिए गौतम बुद्ध नगर(नोएडा) और गाजियाबाद जिलों को दिल्ली में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के क्षेत्र में शामिल किया गया है।

इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहने वाले विदेशी नागरिकों को वीजा और भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) संबंधी सेवाएं हासिल करने में बड़ी सुविधा होगी।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विदेशी यात्रियों के ठहराव को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

इसी दिशा में गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने एक और कदम उठाया है जिससे देश के विभिन्न हिस्से में रहने वाले ओसीआई कार्ड धारकों को फायदा होगा।

बयान में कहा गया कि उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों को कार्ड धारकों से संबंधित आवेदन की प्रक्रिया के मामले में एफआरआरओ दिल्ली के तहत लाया गया है। इससे पहले ओसीआई कार्ड धारकों की विभिन्न सेवाओं के संबंध में गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद एफआरआरओ लखनऊ के अधीन था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida, Ghaziabad subjected to FRRO Delhi for OCI card holder related services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे