नोएडा के किसानों ने विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव किया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:26 IST2021-11-22T22:26:20+5:302021-11-22T22:26:20+5:30

Noida farmers gherao MLA Pankaj Singh's house | नोएडा के किसानों ने विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव किया

नोएडा के किसानों ने विधायक पंकज सिंह के घर का घेराव किया

नोएडा(उप्र), 22 नवंबर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करीब तीन माह से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह के सेक्टर 26 स्थित आवास का घेराव किया। विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उच्चाधिकारियों एवं मंत्रियों से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाएंगे।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि पिछले करीब तीन महीने से किसान धरना पर बैठे हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि यहां के जनप्रतिनिधि भी किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीनता बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नोएडा के विधायक पंकज सिंह के सेक्टर 26 स्थित आवास का भारी संख्या में किसानों ने उनका घेराव किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है, किसान अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मालूम हो कि इससे पूर्व किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा के घर पर पहुंचकर घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। किसान नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि आबादी की समस्याओं का निस्तारण करने, बढ़े हुए दर से मुआवजा देने तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करीब तीन माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida farmers gherao MLA Pankaj Singh's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे