नोएडा,16 जून उत्तर प्रदेश में जनपद गौतबुद्धनगर के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 72 वर्षीय महिला ने बीमारी से तंग आकर 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एग्जॉटिका ड्रीमवैली सोसायटी में रहने वाली रुकमणी शर्मा (72) ने बुधवार को इमारत की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतका बीमार रहती थीं और इस वजह से वह मानसिक रूप से तनाव में थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।