हरियाणा: कल से 24 घंटे तक गुरुग्राम के कई हिस्सों में नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में एक दिन तक नहीं होगा पेयजल की सप्लाई, देखें लिस्ट

By आजाद खान | Published: December 18, 2022 01:00 PM2022-12-18T13:00:05+5:302022-12-18T13:55:09+5:30

ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि उनका लक्षय यह है कि वे 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक इस काम को पूरा कर दें ताकि वे पानी की सप्लाई को फिर से शुरू कर सके।

no water in these haryana gurugram area from tomorrow check list here Chandu Budhera | हरियाणा: कल से 24 घंटे तक गुरुग्राम के कई हिस्सों में नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में एक दिन तक नहीं होगा पेयजल की सप्लाई, देखें लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगुरुग्राम के कई हिस्सों में कल से 24 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले से लगाए गए पेयजल के लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। इस पर बोलते हुए अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे पहले से ही पानी को स्टाक कर लें।

चंड़ीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम के कई हिस्सों कल से लेकर पूरे 24 घंटा तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस एरिया में यहां पर लगाए गए पेयजल के लाइन का मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा, इसके लिए लगभग एक दिन तक घरों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। 

आपको बता दें कि पेयजल के आपूर्ति नहीं होने पर पूरे 5 लाख घरों में इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में अधिकारियों से यह अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों में पानी का स्टॉक जमा कर लें ताकि जब सप्लाई नहीं हो तो इससे उनकों कोई परेशानी न हो। 

इस दिन से लेकर इस दिन तक नहीं होगा पानी का सप्लाई

आपको बता दें कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इलाके के सेक्टर-37डी और उसके आसपास के एरिया में पहले से लगाए गए पेयजल के लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। ऐसे में 24 घंटे के लिए यानी 19 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 24 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी। 

अधिकारियों का दावा है वे इस लाइन को मुख्य लाइन से 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में केवल एक दिन ही सप्लाई बंद रहेगा और उसके बाद पानी सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगा। इस मामले में जीएमडीए ने भी नोटिस जारी कर जानकारी दी है और लोगों से अपील की है कि वे पानी को स्टॉक कर लें। 

इन इलाकों में कल नहीं आइएगा पानी

जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक, बसई चौक पर 1600 एमएम की लाइन का पेयजल कनेक्शन के काम को पूरा किया जाना है जिस कारण चंदू बुढेड़ा से सेक्टर-51 बूस्टिंग स्टेशन के लिए पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसे में जिन इलाकों में कल पानी नहीं आइएगी, उनके नाम कुछ इस प्रकार है। 

गांव खांडसा
सेक्टर- 37सी व डी 
सेक्टर-42 से 67 व 69 से 74 
एयर फोर्स स्टेशन सोहना रोड
डीएलएफ फेज-1 का डी ब्लॉक व फेज-5
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड
और इलाके के आस-पास के एरिया में भी पानी नहीं आएगी। 

अधिकारियों का कहना है कि इस सप्लाई को बंद करने से करीब पांच लाख लोगों पर असर पड़ेगा और उन्हें इससे काफी परेशानी हो सकती है। ऐसे में लोगों से कहा गया है कि वे 19 दिसंबर की सुबह 8 बजे से पहले अपने पानी को जमा कर लें ताकि जब सप्लाई नहीं होगा तो वे उस पानी को इस्तेमाल कर सकते है। 

Web Title: no water in these haryana gurugram area from tomorrow check list here Chandu Budhera

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे