'सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता, यहां तक कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी नहीं कर सका': सीएम योगी

By रुस्तम राणा | Published: September 7, 2023 10:09 PM2023-09-07T22:09:48+5:302023-09-07T22:09:48+5:30

लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी सनातन धर्म को उखाड़ नहीं सका।

'No one can destroy Sanatan Dharma, not even Mughal Emperor Aurangzeb': CM Yogi | 'सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता, यहां तक कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी नहीं कर सका': सीएम योगी

'सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता, यहां तक कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी नहीं कर सका': सीएम योगी

Highlightsलखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले सीएम योगी सीएम ने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी सनातन धर्म को उखाड़ नहीं सकाउन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोई भी 'सनातन धर्म' को खत्म नहीं कर सकता। लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब भी सनातन धर्म को उखाड़ नहीं सका। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, "सनातन संस्कृति पर उंगली उठाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे भूल गए 'जो सनातन नहीं मिटा था वह रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था वह कंस के अहंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था वह बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वो सनातन' 'सत्ता परजीवी से क्या मिटेगा। उन्हें शर्म आनी चाहिए..,” 

डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी, जिस पर राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, "वर्तमान समय में जब पूरा देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, अपनी विरासत का सम्मान कर रहा है और एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है, तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है। अब जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है, तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है।" 

गौरतलब है कि द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने लोगों के बीच विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए 'सनातन धर्म' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसे खत्म करने की बात कही। वहीं ताजा बयान में डीएमके नेता ए राजा ने कथित तौर पर कहा कि 'सनातन धर्म' की तुलना एड्स और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की जानी चाहिए, जिनके साथ सामाजिक कलंक जुड़ा हुआ है।

Web Title: 'No one can destroy Sanatan Dharma, not even Mughal Emperor Aurangzeb': CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे