जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर बोला हमला, नीतीश कुमार के 'प्रस्ताव' को ठुकराने के उनके दावे को किया खारिज

By रुस्तम राणा | Published: September 17, 2022 06:25 PM2022-09-17T18:25:53+5:302022-09-17T18:33:31+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "प्रस्ताव" को ठुकराने के किशोर के दावे को खारिज करते हुए ललन ने कहा कि प्रशांत किशोर "एक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक व्यवसायी" हैं, जो "मार्केटिंग" रणनीति पर निर्भर रहते हैं।

No offer made to Prashant Kishor he is working for BJP says JD(U) president Rajiv Ranjan singh | जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर बोला हमला, नीतीश कुमार के 'प्रस्ताव' को ठुकराने के उनके दावे को किया खारिज

जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर बोला हमला, नीतीश कुमार के 'प्रस्ताव' को ठुकराने के उनके दावे को किया खारिज

Highlightsजेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर को बताया भाजपा का एजेंटकहा- हम जानते हैं कि प्रशांत किशोर कुछ समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैंउन्होंने भाजपा पर लगाया प्रशांत किशोर का इस्तेमाल करने का आरोप

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने शनिवार कहा कि प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "प्रस्ताव" को ठुकराने के किशोर के दावे को खारिज करते हुए, ललन ने कहा कि प्रशांत किशोर "एक राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक व्यवसायी" हैं, जो "मार्केटिंग" रणनीति पर निर्भर रहते हैं।

जदयू प्रमुख ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के स्पष्ट संदर्भ में टिप्पणी को लेकर कहा, “हम जानते हैं कि प्रशांत किशोर कुछ समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा के एक एजेंट को हाल ही में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था।” ललन सिंह ने कहा, “भाजपा बिहार में साजिशों पर भरोसा कर रही है। पहले इसने आरसीपी सिंह का इस्तेमाल किया और अब यह प्रशांत किशोर का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन हम सतर्क हैं। हम इन डिजाइनों को सफल नहीं होने देंगे।”

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने एक अभियान 'जन सुराज' शुरू किया है, जिसके तहत वह अगले महीने 3,500 किलोमीटर लंबी राज्यव्यापी 'पदयात्रा' शुरू करेंगे। यहां यह भी स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार के एक प्रस्ताव को ठुकराने का दावा किया था।

ललन ने दावा किया, “बिहार में नई राजनीतिक स्थिति सामने आने के बाद प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे। उन्होंने सीएम से बात की जिन्होंने उनसे पहले पार्टी अध्यक्ष से बात करने को कहा। इसलिए वह नई दिल्ली में मुझसे मिलने आए। मैंने उनसे कहा कि पार्टी में उनकी वापसी पर विचार किया जा सकता है यदि वह पार्टी के अनुशासन का पालन करने के लिए सहमत हैं। इसके बाद उन्होंने सीएम से मिलने का समय लिया, जो उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए और मिलने का समय दिया। लेकिन, अपनी मार्केटिंग रणनीति के तहत, उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें सीएम के आवास पर बुलाया गया है, लेकिन वह नहीं जाएंगे। ”

Web Title: No offer made to Prashant Kishor he is working for BJP says JD(U) president Rajiv Ranjan singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे