अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, छह मरीज उपचाराधीन

By भाषा | Published: November 21, 2021 10:35 AM2021-11-21T10:35:28+5:302021-11-21T10:35:28+5:30

No new case of Kovid-19 in Andaman, six patients under treatment | अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, छह मरीज उपचाराधीन

अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, छह मरीज उपचाराधीन

पोर्ट ब्लेयर, 21 नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 से पीड़ित केवल छह मरीज उपचाराधीन हैं। यहां रविवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में बताया गया कि कुल 7,541 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं अब तक 129 संक्रमितों की मौत हो गई।

इसके मुताबिक प्रशासन ने 6.24 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है और संचयी संक्रमण दर 1.23 फीसदी है।

यहां पर 2.95 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2.38 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Andaman, six patients under treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे