मिजोरम में पिछले एक साल में कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:42 IST2021-08-15T19:42:22+5:302021-08-15T19:42:22+5:30

मिजोरम में पिछले एक साल में कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई: मुख्यमंत्री
आइजोल, 15 अगस्त मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने रविवार को कहा कि पुलिस के सक्रिय कदमों की वजह से पिछले एक साल में राज्य में कानून-व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आतंरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां कहा, ‘‘ मिजोरम-सीमा पर कुछ घटनाएं हुईं। हालांकि, मिज़ोरम पुलिस बल की तैनाती से इन इलाकों में तनाव घट गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि असम और मिजोरम में विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले लोगों के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।’’
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पिछले एक साल में राज्य की एजेंसियों ने 197.33 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले और मादक पदार्थ जब्त किए।
उन्होंने कोविड-19 महामारी के बारे में कहा कि इसकी वजह से राज्य के संसाधनों पर बड़ा प्रभाव पड़ा, लेकिन लोगों के बीच गहरे संबंध और भाईचारे की भावना ने उस झटके को कम करने का काम किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।