उप्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं

By भाषा | Updated: September 9, 2021 22:43 IST2021-09-09T22:43:17+5:302021-09-09T22:43:17+5:30

No idol installation allowed in public places on the occasion of Ganesh Chaturthi in UP | उप्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं

उप्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं

लखनऊ, नौ सितंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को निर्देश जारी किया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की अनुमति नहीं दी जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद निर्देश दिए कि ''गणेश चतुर्थी के पर्व के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। इस अवसर पर स्थापित होने वाली मूर्ति मंदिर अथवा घर में ही रखकर पूजा की जाए। सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न की जाए।''

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और लोगों की धार्मिक आस्थाओं का पूरा सम्मान किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No idol installation allowed in public places on the occasion of Ganesh Chaturthi in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे