शशि थरूर ने कहा, "अच्छे हिन्दू नहीं चाहते राम मंदिर... ", बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब दिया- 'वो नीच आदमी है'

By स्वाति सिंह | Published: October 15, 2018 03:09 PM2018-10-15T15:09:53+5:302018-10-15T15:09:53+5:30

इसके तुरंत बाद ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। स्वामी ने कहा कि थरूर के इस बयान से कांग्रेस पार्टी को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है।

No Good Hindu Would Want Ram Temple at Ayodhya, Says Shashi Tharoor; subramanian swamy calls 'neech aadmi' | शशि थरूर ने कहा, "अच्छे हिन्दू नहीं चाहते राम मंदिर... ", बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब दिया- 'वो नीच आदमी है'

शशि थरूर ने कहा, "अच्छे हिन्दू नहीं चाहते राम मंदिर... ", बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब दिया- 'वो नीच आदमी है'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को राम मंदिर विवाद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा 'अच्छे हिंदू अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते।' उनके इस बयान के बाद के बाद राजनैतिक गलियारे में काफी विवाद शुरू हो गया है। 

फर्स्टपोस्ट में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो शशि थरूर ने यह बयान सोमवार को 'द हिन्दू लाइट ऑफ़ लाइफ' के लिटरेचर सीरीज में दिया। उन्होंने कहा 'कोई भी अच्छा हिंदू किसी दूसरे के पूजास्थल को गिराकर और बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहता है।' 

इसके तुरंत बाद ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। स्वामी ने कहा कि थरूर के इस बयान से कांग्रेस पार्टी को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है। कांग्रेस थरूर के इस बयान से दूरी बना लेगी'। 

स्वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मर्डर केस में थरूर के खिलाफ चार्जशीज दायर हो चुकी है। ऐसे इंसान के बयान पर क्या कहा जा सकता है, वह नीच आदमी है'। कांग्रेस को राम मंदिर और हिंदुत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है। देश के सभी साधु और संत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देखना चाहते हैं। 


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 29 अक्टूबर से राम मंदिर विवाद पर सुनवाई शुरू करने जा रहा है।

गौरतलब है कि चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने हिदुत्व का धार्मिक कार्ड खेला है। इसके साथ ही पार्टी राहुल गांधी को जनेऊधारी हिंदू और शिवभक्त घोषित कर चुकी है। ऐसे में शशि थरूर का यह बयान कांग्रेस के लिए भारी नुकसान कर सकता है। 

English summary :
Member of Parliament, Lok Sabha and Congress leader Shashi Tharoor on Monday gave a controversial statement on the Ram temple dispute. Shashi Tharoor said 'good Hindus do not want to build Ram temple in Ayodhya.' After this statement, a lot of controversy has started in the political corridor. BJP leader Subramanian Swamy always replied on Congress leader Shashi Tharoor's controversial statement.


Web Title: No Good Hindu Would Want Ram Temple at Ayodhya, Says Shashi Tharoor; subramanian swamy calls 'neech aadmi'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे