लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा

By निखिल वर्मा | Updated: July 9, 2020 13:28 IST

कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक प्रसार) तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाता है. केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को लेकर हमेशा इनकार किया है.

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से करीब 75 फीसदी नए मामले सामने आए। भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली का स्थान है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। भारत में पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के रोजाना 20 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। आज कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आने के साथ ही  भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 487 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21,129 हो गयी। देश में 4,76,377 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि फिलहाल संक्रमित 2,69,789 लोगों का उपचार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 62.08 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, 'आज हमारी चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर कहा कि भारत में कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है। कुछ स्थानीय पॉकेट हो सकते हैं, जहां ट्रांसमिशन अधिक हैं, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है।'

महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला जारी

कोविड-19 से जिन 487 और लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 54, दिल्ली में 48, पश्चिम बंगाल में 23, उत्तर प्रदेश में 18, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 12, तेलंगाना में 11, राजस्थान में 10, मध्य प्रदेश में सात, जम्मू कश्मीर और ओडिशा में छह-छह, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में तीन-तीन तथा असम में दो लोगों ने जान गंवाई है। अभी तक इस वैश्विक महामारी से कुल 21,129 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक 9,448 लोगों ने महाराष्ट्र में जान गंवाई। इसके बाद दिल्ली में 3,213, गुजरात में 1,993, तमिलनाडु में 1,700, उत्तर प्रदेश में 845, पश्चिम बंगाल में 827, मध्य प्रदेश में 629, राजस्थान में 482 और कर्नाटक 470 लोगों की मौत हुई।

तेलंगाना में कोविड-19 से 324, हरियाणा में 282, आंध्र प्रदेश में 264, पंजाब में 178, जम्मू कश्मीर में 149, बिहार में 107, ओडिशा में 48, उत्तराखंड में 46 और केरल में 27 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार झारखंड में 22, असम में 16, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में 14-14, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में आठ, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश में दो और मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक शख्स की मौत हुई। उसने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें किसी न किसी अन्य बीमारी की वजह से हुईं।

कर्नाटक और तेलंगाना में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमितों के सबसे अधिक 2,23,724 मामले सामने आए। तमिलनाडु में 1,22,350, दिल्ली में 1,04,864, गुजरात में 38,333, उत्तर प्रदेश में 31,156, तेलंगाना में 29,536 और कर्नाटक में 28,877 मरीज संक्रमित पाए गए। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 24,823, आंध्र प्रदेश में 22,259, राजस्थान में 22,063, हरियाणा में 18,690 और मध्य प्रदेश में 16,036 मामले सामने आए। असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,336, बिहार में 10,624 और जम्मू कश्मीर में 9,261 पर पहुंच गई।

पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस के 6,907 जबकि केरल में 6,195 मामले सामने आए। छत्तीसगढ़ में 3,525, उत्तराखंड में 3,258, झारखंड में 3,096, गोवा में 2,039, त्रिपुरा में 1,761, मणिपुर में 1,435, हिमाचल प्रदेश में 1,101 और लद्दाख में 1,041 मामले सामने आए। पुडुचेरी में 1,008, नगालैंड में 657, चंडीगढ़ में 513 तथा दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 408 लोग संक्रमित पाए गए। अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 287, मिजोरम में 197, अंडमान और निकोबार द्वीप में 149, सिक्किम में 133 मामले सामने आए जबकि मेघालय में 80 मामले सामने आए।

टॅग्स :कोरोना वायरसहर्षवर्धनकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण