अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: February 19, 2021 20:48 IST2021-02-19T20:48:31+5:302021-02-19T20:48:31+5:30

No cases of foreign forms of corona virus in Amravati, Yavatmal: Maharashtra government | अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार

अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार

मुंबई, 19 फरवरी ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये कोरोना वायरस के नये स्वरूप का कोई मामला महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल और सतारा जिलों में सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा जिले और विदर्भ क्षेत्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में कोरोना वायरस के नये मामले बढ़ने के मद्देनजर इन इलाकों से लिये गये वायरस के नमूनों की ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की गई।

विभाग ने एक बयान में कहा कि जांच में कोरोना वायरस का विदेशी स्वरूप नहीं पाया गया।

वहीं, कोविड-19 पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ सुभाष सालुंके ने कहा कि अमरावती में एक वायरस के स्वरूप में आया बदलाव कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नये मामले सामने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No cases of foreign forms of corona virus in Amravati, Yavatmal: Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे