लाइव न्यूज़ :

Nizamuddin Markaz Case: देश में कोरोना संक्रमण का संकट खड़ा करने वाले मौलाना साद पर महामारी रोग अधिनियम में FIR, अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी

By गुणातीत ओझा | Updated: April 5, 2020 14:53 IST

मरकज मामला प्रकाश में आने के बाद से मौलाना साद फरार हैं। रविवार को मामले की जांच के लिए निजामुद्दीन मरकज में फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की भी एक टीम पहुंची है। फांरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम वहां पहुंची। मरकज से 1 अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था। 

Open in App
ठळक मुद्देनिजामुद्दीन मरकज से 1 अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था। ये सभी लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।मौलाना साद और उसके कई करीबी कानून का शिकंजा कसता देख भूमिगत हो गए हैं। मौलाना साद के अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी महामारी रोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में निजामुद्दीन की तब्लीगी मरकज से देश में कोरोना संक्रमण का संकट खड़ा करने वाले मौलाना मुहम्मद साद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। क्राइम ब्रांच ने मौलाना पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच को अब तक जांच में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मौलाना साद और उसके कई करीबी कानून का शिकंजा कसता देख भूमिगत हो गए हैं। मौलाना साद के अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी महामारी रोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मरकज मामला प्रकाश में आने के बाद से मौलाना साद फरार हैं। रविवार को मामले की जांच के लिए निजामुद्दीन मरकज में फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की भी एक टीम पहुंची है। फांरेंसिक टीम के साथ जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम वहां पहुंची। मरकज से 1 अप्रैल को लगभग 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था। 

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों को नोटिस भेजा

इससे पहले दिल्ली पुलिस तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों को नोटिस जारी कर चुकी है। नोटिस जारी करने के साथ ही लॉकडाउन के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नोटिस में 26 सवाल पूछे गए हैं, जिसमें नाम, पता, संगठन का पंजीकरण विवरण, उसके पदाधिकारियों का विवरण, पिछले तीन वर्षों में मरकज द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न का विवरण, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या और पिछले एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराना शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को साद और अन्य आरोपियों को पत्र लिखा और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत विवरण मांगा। अधिकारियों ने संगठन को परिसर में एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए पुलिस या किसी अन्य अधिकारियों से मांगी गई अनुमति की एक प्रति पेश करने के लिए भी कहा है।

निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दक्षिण अफ्रीका लौटे मौलाना की मौत

निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हाल ही में वापस लौटे एक दक्षिण अफ्रीकी मौलाना की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। यह जानकारी उनके परिजनों ने दी। मौलाना यूसुफ टूटला (80) ने भारत के निजामुद्दीन मरकज में 1-15 मार्च तक चले तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। मंगलवार को मौत होने के बाद यूसुफ के शव को इस्लामिक दफन परिषद (आईबीसी) की तरफ से दिए गए एक बैग में रखकर दफनाया गया। मौलवी के परिवार के एक सदस्य ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को बताया कि टूटला में भारत से लौटने के बाद से फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने लगे थे। बाद में निजी लैब की जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने कहा, '' इलाज के बाद पिछले हफ्ते तक टूटला की सेहत में काफी सुधार हुआ था लेकिन सोमवार सुबह से फिर से वह बीमार महसूस करने लगे। उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई।'' बताया गया कि टूटला को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह नहीं माने। टूटला का परिवार 14 दिन के लिए खुद ही पृथक वास में रह रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसनिज़ामुद्दिनदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित