नीतीश ने बैंकों से बिहार में साख जमा अनुपात बढाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:38 IST2021-06-22T22:38:56+5:302021-06-22T22:38:56+5:30

Nitish urges banks to increase credit deposit ratio in Bihar | नीतीश ने बैंकों से बिहार में साख जमा अनुपात बढाने का आग्रह किया

नीतीश ने बैंकों से बिहार में साख जमा अनुपात बढाने का आग्रह किया

पटना, 22 जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बैंकों से राज्य में साख जमा अनुपात बढ़ाने और इसे राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्य तक लाने की कोशिश करने को कहा।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 76वीं बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बैंकों से बिहार के विकास में सहभागिता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में राज्य का ऋण-जमा अनुपात 46-40 प्रतिशत रहा है, जबकि पूरे देश का 76.5 प्रतिशत रहा है। इस मामले में लक्ष्य से राज्य काफी पीछे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों का पैसा यहां के बैंकों में जमा होता है, जबकि यहां का पैसा विकसित राज्यों में चला जाता है। कुछ राज्य ऐसे हैं, जिसका ऋण-जमा अनुपात 100 प्रतिशत से ऊपर है। बिहार के कई जिलों में यह अनुपात लक्ष्य से काफी कम है। पटना में ऋण-जमा अनुपात 39.22 प्रतिशत है।

उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र में बिहार में काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सहयोग की जरूरत है। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा, भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक एवं प्रभारी बृजराज, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार ने भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish urges banks to increase credit deposit ratio in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे