नीतीश ने बधाई संदेश के लिए भूटान के राजा को धन्यवाद कहा

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:20 IST2020-12-16T21:20:13+5:302020-12-16T21:20:13+5:30

Nitish thanked the King of Bhutan for the congratulatory message | नीतीश ने बधाई संदेश के लिए भूटान के राजा को धन्यवाद कहा

नीतीश ने बधाई संदेश के लिए भूटान के राजा को धन्यवाद कहा

पटना, 16 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग का शुक्रिया अदा किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भूटान के राजा ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कुमार को बधाई दी और उनके स्वस्थ, खुशहाल और सफल जीवन की कामना की।

अपने पत्र में राजा ने कहा कि भूटान के लोगों के लिए बिहार बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बौद्ध धर्म के कारण बिहार और भूटान के बीच आपसी जुड़ाव है। राजा ने कहा कि भूटान के लोग बिहार के विकास और समृद्धि के लिए कामना करते रहेंगे।

भूटान मुख्य रूप से एक बौद्ध देश है और पड़ोसी देश के लोग बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर आते हैं।

बधाई संदेश के लिए भूटान के राजा और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं से बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में हमें मदद मिलेगी।’’

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि बिहार के विकास से क्षेत्र में शांति और समृद्धि आएगी इससे आगे भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish thanked the King of Bhutan for the congratulatory message

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे