Nitish Kumar On Narendra Modi: 'पहले गायब हुए थे अब हमेशा आपके साथ रहेंगे', पीएम मोदी की तारीफ में बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 03:33 PM2024-03-02T15:33:42+5:302024-03-02T15:53:05+5:30

Nitish Kumar On Narendra Modi: बिहार दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार ने उनकी जमकर तारीफ की। नीतीश ने कहा कि आप पहले आए थे तो हम गायब हो गए थे। अब फिर हम आपके साथ हैं अब आपको भरोसा दिलाते हैं कि इधर उधर होने वाले नहीं है।

Nitish Kumar On Narendra Modi Aurangabad Bihar live dedicates & lays foundation stone | Nitish Kumar On Narendra Modi: 'पहले गायब हुए थे अब हमेशा आपके साथ रहेंगे', पीएम मोदी की तारीफ में बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी की तारीफ में नीतीश ने कही बड़ी बात नीतीश ने कहा पहले गायब हुए थे अब आपके साथ ही रहेंगेनीतीश ने कहा इस बार एनडीए 400 सीट पार

Nitish Kumar On Narendra Modi:बिहार दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार ने उनकी जमकर तारीफ की। नीतीश ने कहा कि आप पहले आए थे तो हम गायब हो गए थे। अब फिर हम आपके साथ हैं अब आपको भरोसा दिलाते हैं कि इधर उधर होने वाले नहीं है। हम रहेंगे सिर्फ आपके साथ। आप लोग तो सब जानते हैं कि साल 2005 से एक साथ रहे एक साथ काम किया।

हम लोगों ने मिलकर कितना काम किया। पहले कुछ काम हुआ था, कोई पढ़ता-लिखता नहीं था। बहुत खुशी की बात है कि पीएम मोदी के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। बहुत खुशी की बात है कि हमारे यहां जो काम चल रहा है वह भी पीएम बहुत तेजी से करवाएंगे। और आपको मैं अभिवंदन करता हूं आप बिहार आए। मैं चाहूंगा कि आप बार बार बिहार आते रहे। नीतीश ने मोदी को विश्वास दिलाया कि इस बार 400 पार होकर रहेगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी।

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मालूम हो कि बिहार में नीतीश कुमार ने बीते माह पहले ही आरजेडी से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। नीतीश ने बिहार में 9वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बतौर डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। नीतीश जो एक वक्त पर मोदी पर निशाना साधते थे। वहीं, नीतीश पीएम मोदी के आगमन पर उनकी तारीफ करते रहे। 

Web Title: Nitish Kumar On Narendra Modi Aurangabad Bihar live dedicates & lays foundation stone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे