"नीतीश ने सत्ता की खातिर 'क्राइम', 'करप्शन' और 'कम्यूनलिजम' से समझौता कर लिया है", सुशील मोदी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 20, 2023 12:50 PM2023-08-20T12:50:52+5:302023-08-20T13:14:15+5:30

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अररिया में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्या को लेकर तीखा हमला बोला और नीतीश कुमार के सुशासन के दावों को खोखला बताया है।

"Nitish Kumar has compromised with 'crime', 'corruption' and 'communalism' for the sake of power", said Sushil Modi | "नीतीश ने सत्ता की खातिर 'क्राइम', 'करप्शन' और 'कम्यूनलिजम' से समझौता कर लिया है", सुशील मोदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता सुशील मोदी ने पत्रकार हत्याकांड को लेकर घेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन कोसुशील मोदी ने कहा कि नीतीश सत्ता के हर मोर्चे पर विफल हैं, उन्हें शासन का नैतिक अधिकार नहींनीतीश ने सत्ता के लिए 'क्राइम', 'करप्शन' और 'कम्यूनलिजम' यानी 'ट्रिपल सी' से समझौता कर लिया है

पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अररिया में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार की हत्या को लेकर तीखा हमला बोला और नीतीश कुमार के सुशासन के दावों को खोखला बताया है। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीन 'सी' पर जबरदस्त तरीके से घेरते हुए उनके शासन को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सुशील मोदी ने अररिया में पत्रकार विमल यादव की हुई दुर्दांत हत्या की बेहद तीखी आलोचना करते हुए कहा, ''बिहार में अपराध का खुला तांडव हो रहा है। इस कारण नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक बल नहीं है। लेकिन ने सत्ता में बने रहने के लिए 'क्राइम', 'करप्शन' और 'कम्यूनलिजम' यानी 'ट्रिपल सी' से समझौता कर लिया है।''

कभी नीतीश कुमार के साथ सत्ता की लंबी साझेदारी तक चुके भाजपा नेता सुशील मोदी ने समस्तीपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी की हत्या को लेकर बेहद कड़ा हमला करते हुए कहा, "नीतीश कुमैार ने अपराध रोकने की इच्छाशक्ति खो दी है क्योंकि सरकार ने अपराधियों और गुंडों के सामने घुटने टेक दिए हैं।"

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को अररिया में अपरधियों ने तड़के सुबह में पत्रकार विमल कुमार की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृत पत्रकार विमल कुमार एक प्रमुख हिंदी दैनिक से जुड़े थे। हथियारबंद अपराधियों ने अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में इस हत्या को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पत्रकार विमल के आवास पर बेहद करीब से गोली मारी। हमले में विमल के सीने में दाहिनी ओर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी।

मामले की जांच में पता चला कि मारे गये पत्रकार विमल कुमार साल 2019 मेंअपराधियों के हाथों मारे गये अपने छोटे भाई शशिभूषण उर्फ ​​गब्बू यादव की हत्या में मुख्य गवाह थे। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि विरोधी पक्ष विमल को गवाही न देने के लिए धमका रहे थे।

बिहार पुलिस ने अपराध के इस मामले में अभी तक कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Web Title: "Nitish Kumar has compromised with 'crime', 'corruption' and 'communalism' for the sake of power", said Sushil Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे