नीतीश कुमार ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये दाखिल किया नामांकन पत्र

By भाषा | Published: October 5, 2019 06:20 AM2019-10-05T06:20:42+5:302019-10-05T06:20:42+5:30

जद(यू) के विधान पार्षद और नीतीश के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने नामांकन के आखिरी दिन दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये।

Nitish Kumar filed nomination for the post of National President of JDU | नीतीश कुमार ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये दाखिल किया नामांकन पत्र

बिहार के सीएम नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किये। पार्टी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

जद(यू) के विधान पार्षद और नीतीश के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने नामांकन के आखिरी दिन दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये।

नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी और छह अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने की संभावना है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार 2016 में पहली बार शरद यादव की जगह जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे। 

Web Title: Nitish Kumar filed nomination for the post of National President of JDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे